- *मुरादाबाद* महानगर में गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर थाना नागफनी प्रभारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सभी धर्म एवं समाज के लोगों एकत्र किया गया व सभी को आपसी भाईचारा बनाने में अपना योगदान देने की अपील की गई एवं वरिष्ठ नागरिकों को गरम शॉल पहना कर सम्मानित किया गया एवं समस्त नागरिकों को जलपान भी कराया गया व थाना प्रभारी व समस्त पुलिस विभाग की ओर से गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
More Stories
कानपुर के 4 नवसृजित थानेदारों की नियुक्ति-
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़-
मां और दो बेटियों के जहर खाने का मामला-