*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 27.11.2022*
*जलकल विभाग के सहायक व अवर अभियन्ता से उद्यापन/रंगदारी मांगने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 900/22 धारा 386/353/504/506 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवदयाल पाण्डेय पुत्र स्व0 सत्यराम पाण्डेय निवासी रामपुर चक थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व अपराधिक इतिहास–*
*शिवदयाल पाण्डेय पुत्र स्व0 सत्यराम पाण्डेय निवासी रामपुर चक थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर*
1- मु0अ0सं0 900/22 धारा 386/353/504/506 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 94/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0 134/18 धारा 120बी/302 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0 185/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5- मु0अ0सं0 442/18 धारा 3(1) यू0पी0गैंगेस्टर एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6- मु0अ0सं0- 756/20 धारा 504/506 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 धीरेंद्र राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 संदीप यादव II थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-