बिहार से लिए मो0 नदीम अख्तर की रिपोर्ट
बिहार : प्रखंड के आजमनगर थाना क्षेत्र के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक मारपीट का मामला आया सामने दोनों पक्षों के आवेदन आजमनगर थाना को दे दिया गया है एक तरफ लाखो निशा का कहना है कि लगभग 30 वर्षों से अपने मायके पर ही मैं रह रही हूं अब मेरे भाइयों को मेरी वह सारी संपत्तियां चाहिए इस लिए मेरे दोनों बेटों के साथ मार पीट कर मुझे भगा रहे हैं अपने ही भाई मुहिम आलम एवं अन्य लोगों पर अपने दोनों बेटे को मारने के आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मेरे बच्चों को मार पिट कर कर ने के पश्चात मोटरसाइकिल हेलमेट एवं 10 ग्राम सोना जो मेरे बेटे अपने ससुराल से लेकर अपने घर जा रहे थे मार पीट के दौरान मुहिम छीन लिया ऐसा आरोप लगाया है वहीं दूसरी तरफ मुहिम आलम अपने बहन लाखो निशा कमरुल आलम एवं मारूफ और मासूम दोनों पर मार पीट का आरोप लगाते हुए कहा मेरा और मेरी मां की जमीन पर बरसों से रह रहे हैं मेरी मां और मुझे बुरी तरह से मार पीट करने लगा इस मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मामला खूर्याल पंचायत के वार्ड नंबर 11 का है दोनों पक्षों के घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज मरहम पट्टी लगवा कर घर भेज दिया वही आजमनगर थाना आवेदन को लेकर न्याय का आश्वासन देते हुए कहा दोषी के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।






More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-