October 12, 2024

जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी-

Spread the love

*जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*

बुलेटिन- 01

वाराणसी 21 मई,2022 ; वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से UP BCN/31187 खाली मालगाड़ी आज 21 मई,2022 को 12:35 बजे वाराणसी जं के लिए डाउन लाइन से रवाना हुई 12:38 पर समपार संख्या-25 के पास दो वैगनों(Wagon no SER30078964516 & NFR30059362781) से डिरेल हो गई जिसके पश्चात बनारस स्टेशन से दुर्घटना राहत यान रवाना किया गया । *दुर्घटना की सुचना मिलते ही तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने दुर्घटना निवारक दस्ते के सहयोग से मालगाड़ी के डिरेल्ड वैगन हटवाकर डाउन लाइन क्लियर कराया गया ।*

उक्त डिरेलमेंट के कारण डाउन लाइन ब्लाक थी और अप लाइन क्लियर थी । डाउन लाइन से मालगाड़ी के डिरेल वैगन हटाये जाने के क्रम में अप एवं डाउन साइड से आने वाली गाडियों को वाराणसी सिटी से क्रास कराने के लिए निम्नलिखित स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया था ।

1. डाउन लाइन में गाड़ी सं-11061 पवन एक्सप्रेस,गाड़ी सं-15017 दादर एक्सप्रेस को वाराणसी कैंट में एवं गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद – गोरखपुर एक्सप्रेस को कशी स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था ।

2. अप लाइन में गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को सारनाथ स्टेशन पर गाड़ी सं-14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस को इन्दारा में एवं गाड़ी सं 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को इन्दारा स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था ।

*15:00 बजे डाउन लाइन क्लियर कर अप एवं डाउन लाइनों पर गाड़ियों का परिचालन बहाल कर परिचालन सामान्य किया गया । पहली गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी से वाराणसी जंक्शन भेजा गया ।*

 

*यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है !*

 

 

 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी