January 19, 2025

जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही-

Spread the love

*प्रेस-नोट*

*जनपद भदोही*

*◆जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*◆क्राइम ब्रांच व थाना औराई की संयुक्त टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता*

*◆गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 06 अंतर्राज्यीय गाजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे*

*◆गिरफ्तारशुदा तस्करों के कब्जे से 75 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद*

*◆गांजा तस्करी में प्रयुक्त 03 वाहन (कार) व 06 अदद मोबाइल भी बरामद*

*◆बरामदशुदा गांजा कीमती करीब 015 लाख रुपए व वाहन सहित कुल बरामदगी कीमती करीब 45 लाख रुपये*

*◆गिरोह सरगना, अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा व शराब तस्करी में बिहार राज्य से दो बार जा चुका है जेल*

डॉ0 अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में स्वाट व थाना औराई की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 9/10.01.2023 की रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा ओवर ब्रिज के पास से चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 06 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से तीन बोरी में कुल-75 किलो नाजायज गांजा (कीमती करीब पंद्रह लाख रुपये), तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन(स्कॉर्पियो, सफारी व बोलेरो) ( कुल कीमती करीब चालीस लाख रुपये) व 06अदद मोबाइल बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल कीमत *करीब 45 लाख रुपए* है। गिरफ्तारशुदा गिरोह का सरगना राकेश सिंह अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त है, जो बिहार राज्य से दो बार जेल जा चुका है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पूछताछ में खुले राज-*

पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गांजा तस्करी करने का गिरोह है। हम लोग उड़ीसा प्रांत से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

*गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों का नाम व पता*

1. राकेश कुमार सिंह पुत्र जय कुमार सिंह निवासी ग्राम मसार थाना उद्धवत नगर जिला भोजपुर ( बिहार)

2. ओम प्रकाश मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी ग्राम कांगापुर थाना हंडिया जिला प्रयागराज

3. बंटी कुमार पुत्र राम तुरहा निवासी ग्राम मसार थाना उद्धवत नगर जिला भोजपुर ( बिहार)

4. धर्मेंद्र प्रताप पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम मसार थाना उद्धवत नगर जिला भोजपुर ( बिहार)

5. अमित कुमार सिंह पुत्र केदारनाथ सिंह निवासी ग्राम सरफाफर थाना उद्धवत नगर जिला भोजपुर ( बिहार)

6. अजीत कुमार बिंद पुत्र भाई लाल बिंद निवासी ग्राम होलपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही

*यह हुई बरामदगी*

गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से तीन बोरी में कुल-75 किलो नाजायज गांजा (कीमती करीब पंद्रह लाख रुपये), तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन व 06 अदद मोबाइल फोन(कीमती करीब चालीस लाख रुपये) बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल कीमत *करीब 45 लाख रुपए* है।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*

1.प्रभारी निरीक्षक औराई श्री गगनराज सिंह, उ0नि0 संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी घोसिया, हे0का0 गुफरान अहमद, कां0 अनूप कुमार, कां0 कमलेश पाल, कां0 अनुज यादव, कां0 मनोज कुमार थाना औराई जनपद भदोही

2.स्वाट प्रभारी श्री प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह हे0कां0 नरेंद्र सिंह, हे0कां0 तुफैल अहमद, हे0कां0 नागेंद्र यादव आदि।

नोट- अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा ₹25,000 व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹ 25,000 धनराशि से पुरस्कृत किया गया ।