March 22, 2025

जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव-

Spread the love

प्रयागराज: जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

 

प्रयागराज: प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में कांशीराम कॉलोनी में महिला के साथ लिव इन में रहने वाले एक युवक का शव धुस्सा के जंगल में पेड़ से लटकता मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

धूमनगंज के जयरामपुर पटपर निवासी टिंकू पुत्र रामबाबू का शव सोमवार को सुबह सात बजे धुस्सा जंगल में फंदे पर लटका वह कांशीराम कॉलोनी में एक महिला के साथ रहता था, जिसका पति उसे छोड़ चुका था। वह रविवार को सुबह 11 बजे उसी महिला के साथ देखा गया था, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला|

 

सोमवार की सुबह सात बजे उसका शव पेड़ से लटका मिला। चरवाहों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतारा। युवक कोई काम नहीं करता था। उसके पिता एक गैस की एजेंसी में कर्मचारी हैं|