प्रयागराज : जंक्शन के सामने वाली सड़क पर शुक्रवार रात नशे में धुत कार सवार युवकों ने एक युवती को पकड़कर घसीटने की कोशिश की। युवती ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया और शोर मचाया। लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घेराबंदी करके कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि शाहगंज की युवती अपनी बहन के साथ रात में टिकट लेने जंक्शन गई थी। लौटते समय वह आगे-आगे चल रही थी। पीछे उसकी बहन थी। रात में करीब सवा दस बजे कार सवार युवक उधर से गुजरे। कार में बैठे एक युवक ने मेरठ कैंची वाले की दुकान के सामने युवती का हाथ पकड़ लिया और कार के अंदर घसीटने की कोशिश की। युवती ने शोर मचाया और किसी तरह युवक के चंगुल से बची। हाथ छुड़ाकर वह भागी और शोर मचाने लगी। तब तक वहां भीड़ जुट गई। चौराहे पर मौजूद पुलिस भी पहुंच गई। शाहगंज एसओ अरविंद राय ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने कार सवार बलुआघाट निवासी सुनील मिश्र को पकड़ लिया है। उसकी कार सीज कर दी गई है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कार में सुनील का एक साथी भी था जो भाग निकला। वहीं, युवती का कहना था कि कार में चार-पांच लोग बैठे थे। पुलिस ने बताया कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
FTR NEWS





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-