छोटे बच्चों के बीच मनाया जन्मदिवस – विजय परमार
CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व ओर निर्देश में नालासोपारा में CIB परिवार वेस्ट झोंन टीम द्वारा गरीबो , असहाय,दिव्यांगों, बच्चो के साथ युविका परमार द्वारा केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया फिर सभी बच्चो को केक ,चॉकलेट, बिस्किट , वेफर की प्लेट देकर नाश्ता दिया गया। बच्चे बेहत खुश हुए ।
बच्चो के माता पिता ने CIB टीम का आभार व्यक्त किया फिर इसी दौरान बच्चो बच्चियों को कपड़े वितरण किये गए ।
वेस्ट झोंन टीम द्वारा ये सेवा बहुत ही सराहनीय सेवा है। वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के साथ मे पालघर जिला सचिव (महिला विभाग) प्रमिला सोनवणे ,ओर वसई तहसील सचिव (सोशियल विभाग) राजेंद्र प्रसाद,रेखा सिंह, सलाहकार,निर्मला पांचाल सह सचिव , एव प्रतिभा परमार मोजूद रहे ।
More Stories
महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
श्री नामदेव युवा मंडल सहयोगी विट्ठल महिला मंडल पालघर जिला की द्वितीय बैठक संम्पन्न – विजय परमार