January 18, 2025

छोटे बच्चों के बीच मनाया जन्मदिवस – विजय परमार

Spread the love

छोटे बच्चों के बीच मनाया जन्मदिवस – विजय परमार

CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व ओर निर्देश में नालासोपारा में CIB परिवार वेस्ट झोंन टीम द्वारा गरीबो , असहाय,दिव्यांगों, बच्चो के साथ युविका परमार द्वारा केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया फिर सभी बच्चो को केक ,चॉकलेट, बिस्किट , वेफर की प्लेट देकर नाश्ता दिया गया। बच्चे बेहत खुश हुए ।

बच्चो के माता पिता ने CIB टीम का आभार व्यक्त किया फिर इसी दौरान बच्चो बच्चियों को कपड़े वितरण किये गए ।

वेस्ट झोंन टीम द्वारा ये सेवा बहुत ही सराहनीय सेवा है। वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के साथ मे पालघर जिला सचिव (महिला विभाग) प्रमिला सोनवणे ,ओर वसई तहसील सचिव (सोशियल विभाग) राजेंद्र प्रसाद,रेखा सिंह, सलाहकार,निर्मला पांचाल सह सचिव , एव प्रतिभा परमार मोजूद रहे ।