November 17, 2025

चोर गिरफ्तार

Spread the love

*सराहनीय कार्य–दिनांक-04.05.2022 जनपद-मीरजापुर*
*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांक 02.05.22 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासी द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक 04.05.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ मय हमराह हे0कां0 प्रभूनाथ शर्मा, मुखबिर खास के सूचना पर अभियुक्तगण सतेन्द्र यादव पुत्र संजय यादव निवासी रामपुर 38 मड़िहान थाना मड़िहान मीरजापुर को राजगढ़ ब्लाक के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.05.2022 को उ0नि0 परमात्मा नन्द यादव व उ0नि0 अजय विक्रम यादव मय हमराह कां0 विपिन कुमार, कां0 अरमान अली, कां0 भानू प्रताप सिंह द्वारा वारंटी 1. रामसरेख पुत्र विक्रमादित्य निवासी दल्लापट्टी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 2. राधेश्याम पुत्र राजबहादुर, 3. जगदीश पुत्र राधे बिन्द निवासीगण चन्देलडढिया थाना चिल्ह मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3- थाना पड़री पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 04.05.2022 को उ0नि0 रामेश्वर यादव मय हमराह हे0कां0 सुरेन्द्र यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान रेलवे ओवर ब्रिज मुकुन्दपुर से अभियुक्त सुरेन्द्र गौड़ पुत्र कन्कु गौड़ निवासी बरजीमुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्यांचल-02
थाना जमालपुर-02
थाना हलिया-01
थाना जिगना-02