चोरी व टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का हुआ पर्दाफाश______
मिर्जापुर: कटरा कोतावाली, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना को0कटरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहे के साथ कटरा क्षेत्र में है । उक्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्म-सुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से 05 बदमाशों बिजेन्द्र बहेलिया पुत्र तेज सिंह, गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया पुत्र कैलाश, गिरिश पुत्र श्रीचन्द्र, शनि उर्फ रजत पुत्र स्व0सुन्दरलाल, विजय उर्फ निन्ना पुत्र स्व0सोबरण सिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा अभियुक्त गिरिश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी व उचक्का गिरी की घटना से अर्जित नकद धनराशि ₹ 2.18 लाख एवं चोरी के आभूषण कीमत करीब ₹ 06 लाख व बैंग में रखे घरेलू सामान व वस्त्र भी बरामद किया गया|
उक्त पुलिस मुठभेड़ की घटना, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-19/2023 धारा 307 भादवि , मु0अ0सं0-20/2023 व 21/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया है|
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-