March 26, 2025

चोरी के सामान के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया-

Spread the love

चोरी के सामान के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

 

नैनी प्रयागराज।प्रयागराज कमिश्नरेट थाना नैनी की पुलिस ने थाने में पंजीकृत चोरी के दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए आरोपी को आज गिरफ्तार लिया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बाल अपचारी है उसके कब्जे चोरी के दो जोड़ी पायल,बिछिया एक मोबाइल तथा नगदी रुपये बरामद किये गए है।उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर प्रयागराज सौरभ दीक्षित व एसीपी करछना के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह के नेतृत्व में बुधवार के दिन उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 738/ 22 का खुलासा करते हुए धारा 457/380 चोरी से सम्बन्धित आरोपी को पुराना बाबा ढाबा रोड भण्डार के पास थाना क्षेत्र से पुलिस अभिरक्षा में लिया।छानबीन में आरोपी की आयु लगभग 16 वर्ष होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में उसके कब्जे से पायल,बिछिया,नोकिया फोन तथा 7800 रुपये नगद बरामद हुए है।जिसके बाद पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमें में 411 धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए उसे बाल सुधार गृह भेजा।