*प्रेस नोट थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 11.01.2023*
*चोरी के ई-रिक्शा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूध्द त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये, *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तिवारीपुर श्री मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम उ0नि0 सदानन्द सिन्हा मय कां0 अमरजीत यादव द्वारा अभियुक्त शयादे अंसारी उर्फ नाटू पुत्र स्व0 इरशाद अहमद निवासी जामिया नगर (गौसया मस्जिद के पास) थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को चोरी कर ले जाते समय एक अदद ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस सम्बन्ध में थाना तिवारीपुर गोरखपुर पर मु0अ0सं0 14/23 धारा 411 भा0दं0सं0 पंजीकृत किया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
शयादे अंसारी उर्फ नाटू पुत्र स्व0 इरशाद अहमद निवासी जामिया नगर (गौसया मस्जिद के पास) थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
*पंजीकृत अभियोग का विवऱण-*
मु0अ0सं0 14/23 धारा 411 भा0दं0सं0 थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर
*बरामदगी –*
एक अदद ई- रिक्शा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सदानन्द सिन्हा थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
2. कां0 अमरजीत यादव थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-