November 3, 2024

चोरी करने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 01.02.2023*

 

*चोरी करने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379,411 भादसं0 के सम्बंधित में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1- मो0 शाहिद सिद्दीकी उर्फ सैफ पुत्र मो0 राशिद सिद्दीकी निवासी ग्रा0 गेहुँआ सागर पोस्ट बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 2- एहसान आलम पुत्र सम्सेआलम निवासी ग्रा0 गेहुँआ सागर पोस्ट बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 31.01.2023 को गोरक्षनाथ घाट से मोटरसाइकिल चुराने वाले अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379,411 भादसं0 पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

1- मो0 शाहिद सिद्दीकी उर्फ सैफ पुत्र मो0 राशिद सिद्दीकी निवासी ग्रा0 गेहुँआ सागर पोस्ट बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

2- एहसान आलम पुत्र सम्सेआलम निवासी ग्रा0 गेहुँआ सागर पोस्ट बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379,411 भादसं0 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर

 

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम-*

1- उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह चौकी प्रभारी टीपीनगर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

2- का0 पवन यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

3- का0 अर्जुन शर्मा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

4- का0 दीपक कुशवाहा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर