January 17, 2025

चुनाव कराने गए मतदानकर्मी जहरीले सर्पदंश से बाल-बाल बचे- सुशील झा

Spread the love

गोड्डा/पोलिंग बूथ एलर्ट

==============

 

*चुनाव कराने गए मतदानकर्मी जहरीले सर्पदंश से बाल-बाल बचे*

 

🔹️ गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या-292 से एक भयावह नजारे की मिली सूचना ।

 

🔹️ निर्वाचन निर्देशानुसार पोलिंग बूथ पर अगले दिन के वोटिंग के लिए एक दिन पूर्व पहुंचे मतदानकर्मियों के रात्रिविश्राम के दौरान का भयावह नजारा ।

 

🔹️ रात्रिविश्राम के दौरान जमीन पर दरी बिछाकर सो रहे मतदानकर्मियों में से मध्यरात्रि 12 बजे एक स्टाफ की खुल गई थी नींद ।

 

🔹️ नींद से जागे स्टाफ ने देखा जमीन पर बिछे दरी पर जहरीला करैत सांप ।

 

🔹️ आनन-फानन में किसी तरह सभी कर्मियों ने बचाई अपनी जान ।

 

🔹️ नींद खुलने से जाग चुके मतदानकर्मी की सतर्कता से अन्य सभी की बची जान ।

 

🔹️ पिछले चरण के चुनाव में गोड्डा जिले के ही एक बूथ में सरकारी कुव्यवस्था और लापरवाही के कारण वोटिंग करा रहे एक विज्ञान शिक्षक की अचानक तबियत बिगड़ने से हो गई थी मौत ।

 

🔹️ मतदानकर्मी के बिस्तर पर अचानक रात में जानलेवा जहरीला सांप आ जाने की नौबत से अन्य मतदानकर्मियों में है भय का माहौल ।

 

🔹️ अपने बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा के प्रति सचेत , सावधान और सतर्क रहने की है जरूरत ।

 

 

सुशील झा

 

🔹️