*चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी*
*ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल सहीत 7 लोगो पर मुकदमा हुआ दर्ज*
*मारपीट कर घायल युवक के इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत गांव में मचा कोहराम*
*शादी समारोह से लौट रहा किशोर को चौबेपुर प्रधान राघवेंद्र जायसवाल सहीत 7 लोगो ने लाठी डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया*
*चौबेपुर क्षेत्र में बुधवार की रात लान में शादी समारोह में भोजन कर लौट रहा बहादुरपुर गांव के 15 वर्ष युवक अमित खैरवार पुत्र गोपाल खैरवार अपने दो साथी अनिल यादव व समीर खैरवार के साथ भोजन कर लौट रहा था तभी चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल सही त 6 लोगो ने लाठी-डंडे धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया जब उनका पेट नहीं भरा तो उसे मारकर फील्ड के खाई में फेंक दिए युवक के परिवार को जब सूचना मिली तो लोग फील्ड के पास आकर उसे ढूंढने की प्रयास करना शुरू कर दिए 2 घंटे के बाद उसका पता लगाया जा सका उसे तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मां रज्जो देवी के तहरीर पर 308,302 एसटी एससी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया*
*चौबेपुर बाजार में गुंडई इस कदर बढ़ गई थी कि बाजार में लोगों को आने में डर जैसा लग रहा है*
*दुर्गा पूजा के कुछ दिन पहले एक पत्रकार से गाली गलौज और बदतमीजी करते हुए नजर आए थे*
*दूसरी बार चौबेपुर चौराहे पर एक बाइक सवार से एक छोटी बच्ची टकरा गई थी जिसका इलाज बाइक सवार लौट रहा था तभी बाजार के कुछ लोगों ने उसे मारकर घायल कर दिया मामला चौबेपुर थाने में पहुंचा तो किसी प्रकार से उसकी समझौता कराकर उसे छोड़ दिया गया*
*तीसरी घटना चौबेपुर बाजार के कुछ राघवेंद्र जायसवाल के साथ लोगों ने चौबेपुर थाने में घुसकर सब इंस्पेक्टर की वर्दी उतार लेने की धमकी भी दिये वह मामला कुछ राजनेता की दवा की वजह से शांत कर दिया गया*
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ