January 17, 2025

ग्राम प्रधान ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को गाली – गलौज कर भरी सभा में पीटा-

Spread the love

*ग्राम प्रधान ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को गाली – गलौज कर भरी सभा में पीटा*

 

*कौशाम्बी।**ग्राम प्रधान ने भरी सभा में क्षेत्र पंचायत सदस्य को गाली – गलौज करते हुए जमकर पीटा। क्षेत्र पंचायत सदस्य को पिटते हुए भरी सभा देख रही थी लेकिन किसी ने बीच – बचाव करने तक का साहस नहीं जुटाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य किसी तरह दबंग प्रधान के चंगुल से भागकर जान बचाई। दबंग प्रधान के चंगुल से छूट पाने के बाद पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य तत्काल डायल 112 को सूचना दिया। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्तिथि पर काबू पाया। ग्राम प्रधान की दबंगई गांव में कैसी है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना यह है कि स्थानीय थाना पुलिस उक्त दबंग ग्राम प्रधान के दबंगई पर कैसे लगाम लगाती है। चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा रतगहा में जन शिकायतों का निस्तारण हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमें गांव के लोग एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। जन चौपाल में शामिल होने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार सोनी को पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान शिवसागर यादव ने भरी सभा में गालियों की बौछार लगा दी। ग्राम प्रधान का मन इतने में भी नही भरा तो मार – पीट शुरू कर दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान के चंगुल से भागकर जान बचाई। डायल 112 को सूचना देने के बाद पीड़ित थाना व चौकी में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।