December 3, 2024

गौ-तस्करी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 11 राशि गोवंशी पशु, 01 अदद ट्रक बरामद-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 07.02.2023*

 

*गौ-तस्करी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 11 राशि गोवंशी पशु, 01 अदद ट्रक बरामद*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण व प्र0नि0 बेलघाट के कुशल नेतृत्व में मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त सनाउल्लाह पुत्र सफी मुहम्मद निवासी नसीरपुर पोस्ट बिन्दवल थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 11 राशि गोवंशी पशु, 01 अदद ट्रक बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 038/2023 धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

सनाउल्लाह पुत्र सफी मुहम्मद निवासी नसीरपुर पोस्ट बिन्दवल थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 038/2023 धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

11 राशि गोवंशी पशु, 01 अदद ट्रक

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1. वरि0उ0नि0 रमेशचन्द कुशवाहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 अंजय कुमार सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

3. का0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

4. का0 अजय कुमार यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

5. का0 सूरज गुप्ता थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर