April 11, 2025

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 19-07-2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना बेलघाट-* मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप में बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । *यथा मु0अ0सं0* 112/22 धारा 147,323,504,506,354 भादवि ।

2. *थाना चौरीचौरा-* अवैध अपमिश्रित शराब के साथ अभियुक्त अर्जुन पासवान पुत्र रामनरेश निवासी दुधई थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 282/22 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम। बरामदगी- 30 लीटर अवैध कच्ची शराब ।

3. *थाना तिवारीपुर-* गृहभेदन कर चोरी करने के आरोप में अभियुक्त दुर्गेश निषाद पुत्र लालू निषाद निवासी धुनधुनकोठा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 91/22 धारा 457,380,411भादवि ।

4. *थाना रामगढ़ताल-* चोरी करने के आरोप में अभियुक्त राकेश चौहान पुत्र स्व0 बुद्धी चौहान निवासी सुरहिया टोला थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 94/22 धारा 379,411 भादवि ।

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 51 मुकदमों में 81 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 340 वाहनो का चालान कर 322700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*