*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 01-07-2022*
*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना गगहा-* दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त भीम कुमार पुत्र जीतन निवासी टेगरी कनईच थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 363/22 धारा 376 भादवि ।
2. *थाना गुलरिहा-* नाबालिक से छेड़खानी करने के आरोप में वांछित अभियुक्त नसरुद्दीन उर्फ नसरु पुत्र मुर्तजा निवासी खुटहनखास थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 254/22 धारा 354,504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
3. *थाना गुलरिहा-* मु0अ0सं0 240/22 धारा 363,366,504 भादवि से सम्बन्धित बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया ।
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 30 मुकदमों में 39 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 232 वाहनो का चालान कर 251000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*





More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-