*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 20-05-2022*
*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना गीडा-* लूट के मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त रोशन कुमार पुत्र रामकरन निवासी रामतौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* लूट की एक अदद मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बजाज पल्सर । *यथा मु0अ0सं0* 149/22 धारा 392,411 भादवि ।
2. *थाना बड़हलगंज-* चोरी के आरोप में वांछित अभियुक्त सतीश यादव पुत्र राम सिंगारे यादव निवासी चिल्लूपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 380 रुपया नगद । *यथा मु0अ0सं0* 134/22 धारा 380,457,411 भादवि ।
3. *थाना सहजनवा-* चोरी के माल के साथ अभियुक्तगण 1. अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र प्रताप सिंह 2. चन्द्रिका पुत्र रामकवल निवासीगण बरईपुरवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-* पीतल का गगरा, फूल की थाली, व एक पुराना मोटर । *यथा मु0अ0सं0* 115/22 धारा 380, 411 भादवि ।
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 51 मुकदमों में 78 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 1176 वाहनो का चालान कर 451000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-