January 21, 2025

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 02.12.2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना खोराबार-* मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में वांछित अभियुक्त परमहंस यादव पुत्र रामनैन निवासी अकुलहिया थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 764/22 धारा 323,506 भादवि ।

2. *थाना पिपराईच-* अपहरण के आरोप बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । *यथा मु0अ0सं0* 727/22 धारा 363 भादवि ।

3. *थाना शाहपुर-* अवैध चाकू के साथ अभियुक्तगण 1. मंजीत चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी 2. नन्दु चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासीगण हरसेवकपुर नं01 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा क्रमशः मु0अ0सं0* 697/22, 698/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट । *बरामदगी-* 02 अदद चाकू बरामद

4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 46 मुकदमों में 63 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 100 वाहनो का चालान कर 100500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*