गोरखपुर न्यूज़*
_________——_______
*डिप्रेशन के शिकार स्कूल मैनेजर ने गोली से खुद को उड़ाया*
*👉गोरखपुर* गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट अतरौलिया में बीएन नेशनल एकेडमी के मैनेजर राजा यादव (उम्र 34 वर्ष) ने खुद को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली।
राजा यादव की आत्महत्या की कोई वजह अभी तक किसी की समझ में नहीं आ रही है। नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों से काफी कर्ज लिया था। इसे लौटा पाने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। इसी को लेकर वह लम्बे समय से डिप्रेशन में थे। डिप्रेशन के चलते वह बीमार पड़ गए थे।
उनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। राजा यादव के इस तरह खुद को गोली मार लेने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
More Stories
सहारा टावर के पास कपड़े की दुकान में लगी आग- अजय मिश्रा
CBI ने बैंक फ्रॉड केस में अपने ही हेडक्वार्टर में की तलाशी, 2 DSP समेत कई अफसर रडार पर- अजय मिश्रा
25 हजार का इनामी बदमाश पवन सिंह उर्फ लकी चढा बीकेटी पुलिस के हत्थे- अजय मिश्रा