November 30, 2023

गैगैस्टर एक्ट से संबंधित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त अवैध देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना उरुवा बाजार गोरखपुर दिनांक 09.05.2022*

 

*गैगैस्टर एक्ट से संबंधित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त अवैध देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में दिनांक 09.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक उरूवा बाजार द्वारा गठित टीम व मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-160 /21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना गोला जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित 25000रू0 का इनामिया एक नफर वान्छित अभियुक्त इजहार अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी राजगढ़ थाना गोला जनपद गोरखपुर को प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य व मय हमराह के द्वारा अभियुक्त को तरैना पुलिया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त इजहार अंसारी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद .315 बोर देशी तमंचा व एक अदद .315 बोर जिन्दा कारतुस बरामद हुआ है । अभियुक्त इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

इजहार अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी राजगढ़ थाना गोला जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-*

दिनांक 09.05.2022 व समय- 02.05 बजे स्थान – तरैना पुलिया ,थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

एक अदद .315 बोर देशी तमंचा व एक अदद .315 बोर जिन्दा कारतूस

 

 

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 160 /21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना गोला जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 49/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 798/20 धारा 394/506/411 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 126/18 धारा 392/411 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर

5. मु0अ0सं0 183/17 धारा 379 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर

6. मु0अ0सं0 840/20 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*

1.प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर

1.व0उ0नि0 श्री रविसेन यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर

2 हे0का0 अनिल सिंह यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर

3.का0 अनिश यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर

4.का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर