*गैंगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट वाराणसी का वांछित / दस हज़ार का पुरस्कार घोषित बदमाश चढ़ा कैंट पुलिस के हत्थे*
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी / पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक | कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर की सहायता से मैं उ0नि0 हिमांशु त्रिपाठी मय हमराह के हनुमान मन्दिर बेलवरिया से वांछित । श्रीमान डीसीपी महोदय वरुणा जोन द्वारा | 10000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मयंक गुप्ता को दिनांक 05.01.2023 को समय 13.50 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1. मयंक गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता पता s23/112 बेलवरिया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष ।
1. मु0अ0स0 316/2022 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट
हनुमान मन्दिर ढेलवरिया थाना जैतपुरा वाराणसी दिनांक | 05.01.2023 को समय 13.50 बजे ।
दिनांक 28.06.2022 को वादी SHO श्री प्रभुकान्त थाना | कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा प्रेषित गैंग चार्ट के क्रम में | अभियुक्त के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की कार्यवाही के क्रम में गैगेस्टर का अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना थाना प्रभारी मण्डुवाडीह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी में उ0नि0 हिमांशू त्रिपाठी, उ0नि0 श्री राज कुमार का0 सचिन मिश्रा शामिल रहे
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-