*गलत ढंग से आवंटित कराया था आवास, उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश*
कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के ग्राम सभा अगवासी में गलत ढंग से कराए गए आवास आवंटन मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर देहात जिला अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं, उप मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्र नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के कानपुर देहात जिला अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव को दिए गए पत्र को संज्ञान में लेकर उपमुख्यमंत्री ने कानपुर देहात जिला अधिकारी को गलत ढंग से आवंटित कराए गए आवास की जांच के आदेश के बारे में अवगत कराया है, बताते चलें कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के अगवासी गांव में रजनी पत्नी संजय श्रीवास्तव का पक्का मकान होने के बावजूद भी गलत ढंग से मुख्यमंत्री आवास आवंटित किया गया था, जबकि ग्राम सभा में कई पात्र लोग बिना आवास के कच्चे मकान एवं झोपड़ियों में रह रहे हैं, जिस के संबंध में जिलाधिकारी कानपुर देहात को लिखित पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया गया था पर कार्यवाही ना होने के बाद मामले को उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया था, जिसके बाद 13 जनवरी को उपमुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र के जरिए जिला अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-