June 19, 2025

गर्म तेल शरीर पर फेंक कर घायल कर देने के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कोतवाली गोरखपुर दिनांक 06.08.2022*

 

*गर्म तेल शरीर पर फेंक कर घायल कर देने के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह अधि0/कर्मचारीगण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/22 धारा 326 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त लड्डू अंसारी उर्फ इकबाल अंसारी पुत्र रोजन अंसारी निवासी अलीनगर उत्तरी माली टोला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर जो दिनांक 31.07.22 को अभियुक्त द्वारा मुहल्ला अलीनगर माली टोला में ठेले पर चाउमीन बर्गर बेचने वाले से विवाद करके अभियुक्त द्वारा उसके ठेले पर रखे कढ़ाई जिसमें खौलता तेल था को उसके शरीर पर फेंककर जख्मी कर देने के संबंध मे पंजीकृत कराया गया था । अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर चरणलाल चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

लड्डू अंसारी उर्फ इकबाल अंसारी पुत्र रोजन अंसारी निवासी अलीनगर उत्तरी माली टोला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्तगण हिरासत पुलिस का दिनांक व स्थान-*

दिनांक 06.08.2022 को समय 14.20 बजे चरण लाल चौराहा चौकी क्षेत्र बेनीगंज थाना कोतवाली गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 202/22 धारा 326 भादवि थाना कोतवाली गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली, गोरखपुर

2. उ0नि0 अजीत कुमार चतुर्वेदी थाना कोतवाली, गोरखपुर

3. हे0का0 विरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली, गोरखपुर

4. कां0 संदीप गौड़ थाना कोतवाली, गोरखपुर