*गरीबों का सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म* -संजय उर्फ संदीप
हरहुआ /वाराणसी-गरीबों व असहायों का मदद करना सबसे बड़ा धर्म होता है उक्त बातें गनेशपुर शिवपुर विधानसभा के सभासद प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी जिला सचिव संजय उर्फ संदीप यादव ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए। आज खरगपुर व बांसदेवपुर गांवों में जाकर इनर व सोटर , टोपी सैकड़ों गरीबों और असहायों में वितरण किए। गर्म कपड़ा पाते ही गरीबों का चेहरा खिल उठा। वहीं संजय उर्फ संदीप ने बताया कि गरीबों का सेवा करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हर नेताओं और समाजसेवियों को गरीबों और असहायों का मदद करने चाहिए। वितरण में मौजूद लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव महेश यादव, अभिषेक, सर्वेश यादव समाजसेवी, राजेश गौड़ अमित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ