*_नई दिल्ली: खेल में कई घटनाएं ऐसी घटती हैं जो काफी दर्दनाक होती है। ऐसी ही एक घटना घटी है जर्मनी में। एक बॉक्सिंग मैच के दौरान एक बॉक्सर की जान चली गई। रिंग में ही तुर्की मूल के जर्मन बॉक्सर मूसा अस्कान यामक का दिल का दौरा पड़ने से रिंग के अंदर ही निधन हो गया।मूसा अस्कान ने अपने करियर में एक भी फाइट नहीं हारा था और उन्होंने अपने सभी मुकाबले नॉक आउट के जरिए ही जीते थे। लेकिन इस मैच में वे अपनी जिंदगी ही हार गए।_*
More Stories
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया की सुबह-सुबह हुई हत्या-
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मेरठ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर-
दिल्ली पुलिस के सिपाही की मेरठ में हत्या-