September 1, 2024

खुली पिस्टल गिरता इकबाल पुलिस से उठता जनता का विश्वास*

Spread the love

जनपद प्रतापगढ़ मे लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रतापगढ़ की पुलिस अपराधियों के सामने हो चुकी है लाचार प्रतापगढ़ जनपद में अवैध खनन सट्टा बाजी जुआ रेप  मारपीट के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं प्रतापगढ़ जनपद की तेजतर्रार कप्तान साहब नहीं लगा पा रहे हैं लगाम प्रतापगढ़ के अपराधियों पर लगाम  जनपद प्रतापगढ़ में अपराधियों का बोलबाला हो चुका है जब जिसका मन करता है वह अपराधिक घटनाएं करके वह जिले के बाहर हो जाता है और पुलिस देखती रह जाती है अवैध धंधेबाज गांजा शराब तस्करों भूमाफिया शराब भट्टी सट्टेबाजी  बालू संचालकों का अवैध खनन करवाना हरे पेड़ों की कटान आरा मशीन संचालक बालू माफिया नाजायज धंधे से जुड़े लोगों के आगे पीछे घूमते जरूर देखे जाते हैं इससे पुलिस से जनता का विश्वास उठ रहा है पुलिस को सुरक्षा के लिए पिस्टल मिलती थी लेकिन अपनी पिस्टल लेकर घूमने वाली पुलिस जनता के बीच क्या दिखाना चाहती है यह बात समझ के बाहर है खुली पिस्टल टांग कर चलने वाली पुलिस क्या दिखाना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं है खुली पिस्टल अपने इकबाल को नहीं संभाल पा रही है रोज का रोज पुलिस का इकबाल गिरता जा रहा है और पुलिस पीड़ितों की आवाज दबाने मनमानी कार्रवाई करने राजनीतिक दबाव के चलते सच्चाई से दूर हट कर जनता को विश्वास हो रही है पुलिस को अपने आचरण पर सुधार करना होगा खुली पिस्टल टांग कर दरोगा होने का जज्बा केवल दिखाने से पुलिस पर जनता का विश्वास कायम करना कठिन लगता है