*प्रेस नोट थाना गोरखनाथ गोरखपुर दिनांक 14.01.2023*
*खिचड़ी मेला मे पैसा छिनने वाली दो महिलाए गिरफ्तार*
आज दिनांक 14.03.2022 को वादी द्वारा थाना गोरखनाथ पर लिखित तहरीर दिया गया कि खिचड़ी मेला में गोरखनाथ मंदिर परिसर में उनकी माता जी से दो महिलाओ द्वारा पर्स सहित 1120 रुपया छीन लिया गया । जिसके आधार पर तत्काल थाना गोरखनाथ गोरखपुर पर मु0अ0सं0 024/2023 धारा 392,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया गोरखनाथ पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से पहचान कर अभियुक्ता 1. काजल उर्फ रामदेवी पत्नी अनुज उर्फ प्रदीप निवासी भगन्दपुर थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर 2. नेहा उर्फ निर्मला पत्नी शोभित निवासी भड़ेहिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर, लूटा गया 1120 रुपया व पर्स बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता-*
1. काजल उर्फ रामदेवी पत्नी अनुज उर्फ प्रदीप निवासी भगन्दपुर थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर
2. नेहा उर्फ निर्मला पत्नी शोभित निवासी भड़ेहिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर
*बरामदगी-*
मु0अ0सं0 024/2023 धारा 392,411 भा0द0वि0 से संबंधित चोरी का 1120 रुपया व पर्स ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी-*
1. का0 पवन कुमार खरवार थाना गोरखनाथ, गोरखपुर ।
2. म0का0 आँचल पाण्डेय गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
3. म0का0 पूजा भारती थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-