October 24, 2024

खाटू श्याम की कपाट श्रद्धालुओं के लिए अगले महीने की पहली तारीख से खुल सकते हैं-

Spread the love

खाटू श्याम की कपाट श्रद्धालुओं के लिए अगले महीने की पहली तारीख से खुल सकते हैं. इससे पहले 1 जनवरी और फिर 15 जनवरी को खाटू श्याम का दरबार खुलने की बात कही गई थी, लेकिन दोनों ही तारीखों में काम पूरा न होने की वजह से श्रद्धालुओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

 

बिना ऑनलाइन बुकिंग के नहीं कर सकेंगे दर्शन

 

अब बिना ऑनलाइन बुकिंग के मंदिर मे दर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं, वहीं भक्तों के दर्शन के लिए उम्र के हिसाब से भी पाबंदियां लगाई गई हैं. मंदिर प्रशासन ने खाटू श्याम के दर्शन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. इससे कोरोना नियमों का पालन होगा और भीड़ होने से भी बचेगी.

 

दर्शन के इन नियमों को जान लें

 

-अब एक मोबाइल नंबर से ही दर्शन बुक होंगे.

-खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

-बिना रजिस्ट्रेशन के दर्शन लाइन में प्रवेश नहीं मिलेगा.

-आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है|

 

-रविवार, एकादशी, द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी|