*प्रेस नोट*
*जनपद भदोही*
*◆क्राइम ब्रांच, थाना ऊंज, दुर्गागंज व गोपीगंज की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी*
*◆रेकी कर वाहनों व जानवरों की चोरी व नम्बर प्लेट का प्रतिरूपण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश*
*◆गिरोह के सरगना सहित 08 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे*
*◆रात्रि के समय बाहर खड़े वाहनों को बनाते थे निशाना*
*◆गिरफ्तारशुदा गिरोह में वाहनों के पार्ट्स/पूर्जे को खोलने हेतु वाहन मिस्त्री भी शामिल*
*◆थाना बरसठी (जौनपुर) सहित थाना ऊंज, दुर्गागंज गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की कुल-05 घटनाओं को दिए थे अंजाम*
*◆थाना बरसठी (जौनपुर), थाना ऊंज, दुर्गागंज व गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की 05 घटनाओं व मिर्जापुर शहर स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब चोरी की घटना के सम्बंध में पंजीकृत अभियोग सहित कुल-06 अभियोगों का सफल अनावरण*
*◆पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित कुल-03 अदद बोलेरो वाहन, चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जे, गाड़ी के चाभी के गुच्छे, 04 अदद गाड़ियों के फर्जी नंबर प्लेट (कुल कीमती लगभग 22 लाख रुपए) 06 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद*
*◆दो अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर व ₹11,00/- नगद भी बरामद*
*◆जनपद में लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बनी थी बड़ी चुनौती*
*◆अपने भौतिक, आर्थिक लाभ के उद्देश्य करते थे वाहनों की चोरी*
*◆गिरोह सरगना व सदस्यों के विरुद्ध जनपद भदोही, मिर्जापुर, मऊ, जौनपुर व प्रयागराज में चोरी, जालसाजी, हत्या के प्रयास, गोवध, एनडीपीएस आबकारी व गैंगस्टर अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग तीन दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत*
*◆वाहन चोरी की घटनाओं से सम्बंधित पीड़ितों के खिल उठे चेहरे, पुलिस को हृदय की गहराइयों से दिये धन्यवाद*
*घटनाक्रम:-* विगत दिनों जनपद के थाना ऊंज, दुर्गागंज व गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की घटनाओं क्रमशः दिनांक-02.01.2023 रात्रि में थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरावां स्थित घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन व अइनछ बाजार स्थित दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 02/2023 व 03/2023 धारा-379 भा0द0वि0, दिनांक 23/24.01.2023 की रात्रि में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरापुर, घटमापुर स्थित घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन की चोरी के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-04/23 धारा 379 भादवि तथा थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 23.01.2023 को कस्बा गोपीगंज स्थित वृंदावन लॉन के सामने से टवेरा वाहन की चोरी की घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-09/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा एक ही माह में घटित वाहन चोरी की 04 अलग-अलग घटनाओं के शीघ्र अनावरण व चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ऊंज, दुर्गागंज, गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28/29.01.2023 की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत वहीदा नहर पुलिया के पास से वाहनों व जानवरों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 08 शातिर चोरों 1.आशु मियां पुत्र इंदु शेख निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही (गैंग मुखिया) 2.शकील अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी मैलोना थाना कोईरौना जनपद भदोही उम्र 28 (वाहन मिस्त्री) 3.तीरथराज सरोज पुत्र रामनाथ सरोज निवासी बौरीबोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 33 वर्ष 4.नशीर पुत्र इश्तेयाक अली निवासी असवां दाउतपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 40 वर्ष 5.नन्नकेश मोर्या पुत्र हीरालाल मोर्या निवासी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष 6.विनोद कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र श्री रामकरन यादव निवासी सुधवै थाना ऊंज जनपद भदोही उम्र करीब 34 वर्ष 7.सूरज मोर्या पुत्र संजय मौर्या निवासी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष 8.शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। उक्त गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया गया पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ व बहादुरी से घेराबंदी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही से पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से सम्बंधित चोरी के 03 अदद बोलेरो वाहन, चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स/पुर्जे सहित गाड़ी के चाभी के गुच्छे, 06 अदद मोबाइल फोन व दो अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा/एक अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद किया गया। पूछताछ में बरामदशुदा एक अदद बोलेरो वाहन को अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक-08.01.2023 को थाना बरसठी जनपद जौनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगोह सड़क किनारे होने के दौरान चोरी किया गया था। थाना बरसठी से सम्पर्क करने पर घटना के संबंध में थाना बरसठी पर मुकदमा अपराध संख्या 4/2023 धारा 379 पंजीकृत होना बताया गया। गिरोह द्वारा दिनांक 7/8.09.2022 की रात्रि में मिर्जापुर शहर मुकेरी बाजार स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर 22 पेटी शराब चोरी कर लिया गया था जिस के संबंध में कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0- 174/2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर जनपद के थाना ऊंज, दुर्गागंज व गोपीगंज सहित जनपद जौनपुर थाना बरसठी क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत कुल-06 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम पर फायरिंग व नाजायज तमंचा मय कारतूस व वाहनों की बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 12/2023 धारा- 307 379 411 413 419 420 467 468 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरोह सरगना व सदस्यों के विरुद्ध जनपद भदोही, मिर्जापुर, मऊ, जौनपुर व प्रयागराज में चोरी, जालसाजी, हत्या के प्रयास, गोवध, एनडीपीएस आबकारी व गैंगस्टर अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग तीन दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारशुदा गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी से जनपद में एक ही माह में घटित वाहन चोरी की 04 घटनाओं के सम्बंधित पीड़ितों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया गया।
*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ में गिरफ्तारशुदा गैंग सरगना आंसू मियां ने बताया कि हम लोगों का वाहन व जानवरों की चोरी करने का संगठित गिरोह है। हम लोग अपने भौतिक, आर्थिक लाभ के उद्देश्य से वाहनों व जानवर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी किए गए वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट का प्रतिरूपण कर व वाहनों के पूर्जों को खोलकर हम लोग बेच देते हैं। चोरी किए गए वाहनों को बेचकर हम लोग आपस में पैसा बांट लेते हैं। चूंकि पूर्व में मुझे व मेरे गैंग को भदोही पुलिस द्वारा कई बार पकड़कर जेल भेजा गया है इसलिए मैं अपना रिहायशी अड्डा थाना हडिया जनपद प्रयागराज क्षेत्र अंतर्गत बना लिया हूं और वहीं से हम लोग लुक छुप कर भदोही एवं आसपास के जनपदों में चोरी के वारदात को अंजाम देते हैं। विगत माह में हम लोग जनपद के थाना ऊंज, दुर्गागंज व गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की कुल-04 घटनाओं व थाना बरसठी क्षेत्र अंतर्गत सहित कुल पांच वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए थे। तथा मिर्जापुर शहर स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर हम लोगों द्वारा 22 पेटी शराब चोरी किया गया था। चोरी किए गए शराब की बिक्री के उपरांत मिले पैसे को हम लोगों द्वारा आपस में बांटकर खर्च कर दिया गया। हमारे साथ गिरोह में दो और लोग भी शामिल हैं जो अभी रात्रि में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी के समय मौके से भाग गए हैं। हम लोग वाहन चोरी के फिराक में ही थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-* वहीदा नहर पुलिया के पास थाना ऊंज
दिनांक 28/29.01.2023 की रात्रि ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.आशु मियां पुत्र इंदु शेख निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही (गैंग मुखिया)
2.शकील अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी मैलोना थाना कोईरौना जनपद भदोही उम्र 28 (वाहन मिस्त्री)
3.तीरथराज सरोज पुत्र रामनाथ सरोज निवासी बौरीबोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 33 वर्ष
4.नशीर पुत्र इश्तेयाक अली निवासी असवां दाउतपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 40 वर्ष
5.नन्नकेश मोर्या पुत्र हीरालाल मोर्या निवासी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष
6.विनोद कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र श्री रामकरन यादव निवासी सुधवै थाना ऊंज जनपद भदोही उम्र करीब 34 वर्ष
7.सूरज मोर्या पुत्र संजय मौर्या निवासी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष
8.शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 30 वर्ष
*वांछित अभियुक्तगण-*
1.जिब्राइल पुत्र हरिलाल निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.आमिल पुत्र वशीर निवासी मियागंज थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता जिब्राइल का मकान
*बरामदगी का विवरण-*
1.कुल 3 अदद चोरी के बोलेरो वाहन
2. चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट/पुर्जे सहित गाड़ी के चाभी के गुच्छे
3. 06 अदद मोबाइल फोन
4.दो अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट
*कुल बरामदगी कीमती करीब 22 लाख रुपए*
*अनावरण मुकदमा*
1.मु0अ0सं0-02/23 धारा 739 भा0द0वि0 थाना उँज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-03/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना ऊँज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-04/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0-174/22 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना कटरा कोतवाली जनपद मीरजापुर
5.मु0अ0सं0-04/23 थाना 379 भा0द0वि0थाना बरसठी जनपद जौनपुर
6.मु0अ0सं0- 09/23 थाना 379 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
*गैंग सरगना आशू मियां का अपराधिक इतिहास* 1.मु0अ0सं0- 71/19 धारा 379 भादवि/411भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2. मु0अ0सं0-99/16 धारा 379 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3. मु0अ0सं0- 387/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
4. मु0अ0सं0- 147/19 धारा 401/411/414/419/420/468 भादवि थाना व जनपद भदोही
5. मु0अ0सं0- 148/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना भदोही जनपद भदोही
6. मु0अ0सं0- 149/19 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना भदोही जनपद भदोही
7. मु0अ0सं0- 32/20 धारा 411/413/414/419/420/467/468 भादवि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
8. मु0अ0सं0- 178/17 धारा 379/411 थाना भदोही जनपद भदोही
9. मु0अ0सं0- 341/16 धारा 411/414/413/419/420/467/468 भादवि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
10. मु0अ0सं0- 76/2020 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
11. मु0अ0सं0- 24/2020 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
12. मु0अ0सं0- 121/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
13. मु0अ0सं0- 09/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध व 11 पशु क्रूरता निवा अधि थाना कछवा मिर्जापुर
14. मु0अ0सं0- 62/2020 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना उतरांव जनपद प्रयागराज
15. मु0अ0सं0- 508/17 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना चंदवक जनपद जौनपुर
*अभियुक्त शकील उर्फ बच्ची का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0- 299/13 धारा 379 भा0द0वि0 थाना रानीपुर जनपद मऊ
2.मु0अ0सं0-42/15 धारा 419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना ऊँज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-43/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ऊँज जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0-131/16 धारा 41,411,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
5.मु0अ0सं0-341/16 धारा 41,411,414,415,420 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
6.मु0अ0सं0-325/18 धारा 153A भा0द0वि0 थाना व जनपद भदोही
7.मु0अ0सं0-09/19 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना कछवा मीरजापुर
8.मु0अ0सं0-71/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
9.मु0अ0सं0-286/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना व जनपद भदोही
10.मु0अ0सं0- 127/21 धारा 34,401,41,411,413,414 भा0द0वि0 थाना व जनपद भदोही
*मो0 आमिल का आपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.सं. 593/21 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना हंडिया जनपद प्रयागराज
2. मु.,स. 659/2020 धारा 3/5/8 गोवध अधि थाना हंडिया जनपद प्रयागराज
3. मु.अ.स 69/2009 धारा अंकित नही थाना उतरांव जनपद प्रयागराज
*नसीर का आपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.सं. 59/2022 धारा 4/5 विस्फोटक अधि थाना उतरांव जनपद प्रयागराज
2. मु.अ.सं. 529/2020 धारा 3/5/8 गोवध अधि थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज
3. मु.अ.सं. 583/2021 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1.स्वाट प्रभारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, अजय यादव, नागेंद्र यादव, राजेश सिंह, आरक्षी मन्नू सिंह, सुनील कनौजिया
2.प्रभारी निरीक्षक ऊंज श्री छोटक यादव, उ0नि0 शमशाद खां, उ0नि0 गुरुज्ञान चंद्र पटेल, उ0नि0 रमाकांत सिंह यादव मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, इक्तेखारुद्दीन, शशिकांत सिंह, आरक्षी आदित्य नारायण यादव, आरक्षी आदर्श शर्मा नियुक्ति थाना ऊंज जनपद भदोही
3.थानाध्यक्ष दुर्गागंज, श्री विनोद दुबे, उ0नि0 रामदेव यादव, आरक्षी अजीत कुमार आरक्षी प्रत्यूष पाठक नियुक्ति थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
4.चौकी प्रभारी जंगीगंज उ0नि0 मो0 शहबान खां, मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध, हरिकेश यादव नियुक्ति चौकी जंगीगंज थाना गोपीगंज व मुख्य आरक्षी मेराज अली थाना ज्ञानपुर
*नोट- टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये का ईनाम-*
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-