November 30, 2023

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB (अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन) से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार ए.एम.पांडेय के आदेशानुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में-

Spread the love

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB (अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन) से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार ए.एम.पांडेय के आदेशानुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा,एव सचिव दिनेश भाटी के नेतृत्व में

CIB पदाधिकारी सह सचिव राजस्थान प्रदेश जगदीश चौधरी ने सरकारी स्कुल के छात्र छात्राओं को पिने के पानी की पेकिंग बोटल, ओर पैरों में पहनने के की चप्पल वितरण की गई ।जिसमे स्कूल के सभी अध्यापक मोजूद रहे ।

बच्चो के माता पिता और अध्यापकों ने CIB का आभार जताया और धन्यवाद दिया।