April 13, 2025

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा ‘ एक व्यक्ति- एक पौधा मिशन’ के तहत किया वृक्षारोपण -विजय परमार

Spread the love

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा ‘ एक व्यक्ति- एक पौधा मिशन’ के तहत किया वृक्षारोपण — विजय परमार

राजस्थान /पाली CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध राष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के नेतृत्व में पाली जिला सुमेपुर कोलीवाड़ा मे

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो सह – सचिव( सोसियल सेल) मदनलाल ओर टीम ने एक व्यक्ति- एक पौधा मिशन के तहत वृक्षारोपण कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया।

वृक्ष ही धरातल ओर प्रकृति का स्वर्ग है । मानस ओर मवेशियों के लिए भी एक छाव की जगह है, क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने मदनलाल ओर टीम का आभार व्यक्त किया ।