December 3, 2024

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार

Spread the love

पालघर नालासोपारा

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB (अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन) से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार ए.एम.पांडेय के आदेशानुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में पालघर जिला सचिव प्रमिला सोनवणे के नेतृत्व में उद्देश्य अनुसार मीटिंग रखी गयी । जिसमे पदाधिकारीयो को प्रक्षिक्षण दिया गया एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।ओर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के मुम्बई आगमन पर उनको गुलदस्ता देकर समान्नित किया गया एवं उन्होंने CIB के पदाधिकारियों को प्रक्षिक्षण दिया कि कोनसे पदाधिकारी को कैसे कार्य करना है इसी प्रकार बैठक का समापन हुआ इसमे ठाणे जिला सचिव (क्राइम विभाग) प्रकाश बानमारे ,टीना, जयश्री शेळके, राजेन्द्र प्रजापति, ओर भी समाज सेवी ओर पदाधिकारी उपस्थित रहे ।