January 19, 2025

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार

Spread the love

मुम्बई अंधेरी

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB (अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन) से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार ए.एम.पांडेय के आदेशानुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में विले पार्ले उपाध्यक्ष राधिका दलवी के नेतृत्व में उद्देश्य अनुसार मीटिंग रखी गयी ।

CIB पदाधिकारीयो की बैठक संम्पन के बाद नागपुर से पधारे हुए क्लेसिकल गायक प्रोफेसर मनोहर सोनटक्के नागपुर कटोल नेटिव पैलेस के मनोहर जी ने बहुत ही सुंदर गजल पेश की उससे सभी का मन मोह लिया ।राजस्थानी गजलें पर तो तालियों की आवाजें आने लगी । बैठक के साथ साथ बहुत ही लय के साथ गजलों से मन प्रचलित हो उठा । ओर CIB पदाधिकारी राधिका दलवी, ओर वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार ने गायक मनोहर जी को CIB सम्मानपत्र देकर नवाजा गया ।

जिसमे CIB पदाधिकारी के साथ सतीश तोलस्कर ,मीनल रायजादे, किशोर सावरकर,ओर भी सेवा भावी मौजूद रहे ।

ओर प्रोफेसर मनोहर जी ने CIB परिवार को धन्यवाद दिया और आभार जताया ।