*कौशाम्बी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों व तस्करों में हड़कंप*
शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर जनपद में 97 लीटर शराब के साथ 8 अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी-इन दिनों कौशाम्बी में कौशाम्बी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों व तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 97 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया हैं जानकरी के मुताबिक थाना चरवा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त असरफी लाल लोनिया पुत्र बच्चा लाल निवासी संय्यद सरावां थाना चरवा को गिरफ्तार कर कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब व शिवशंकर लोनिया पुत्र बच्चा लाल निवासी सैय्यद सरावा थाना चरवा को गिरफ्तार कर कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद कर दोनों अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बांचे पुत्र मैंकू निवासी बसेहड़ी थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व छोटेलाल उर्फ छोटा पुत्र बोधी निवासी सिंधिया थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मुन्ना लाल पुत्र स्व रामपाल निवासी बसोहनी थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार सैनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अझुवा के पीछे काशीराम कालोनी के पास कस्बा अझुवा से तीन अभियुक्तों को 15-15 लीटर ( कुल 45 लीटर) अवैध शराब के साथ से गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी में अभियुक्त इन्द्रराज पुत्र स्व0 बच्चा के पास एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । अभियुक्तगण दिनांक 20.12.2022 को थाना सैनी जनपद कौशाम्बी में पंजीकृत मु0अ0सं0 463/22, मु0अ0सं0 464/2022, मु0अ0सं0 465/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि0 में वाँछित भी है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-