कौशाम्बी जनपद के सिराथू तहसील क्षेत्र कड़ा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत ननमई के प्रधान की लापरवाही से गांव की सफाई व्यवस्था है ध्वस्थ बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की खोल रही है पोल । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के सिराथू तहसील क्षेत्र कड़ा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत ननमई के प्रधान की लापरवाही का खुलासा ग्रामीणों द्वारा चरमराई हुयी सफाई व्यवस्था जिसमें टूटी-फूटी नालियों में बजबजाते कूड़े जो ग्रामीणों को संक्रमित कर लम्बी बिमारी का शिकार बना सकती है ग्रामीणों ने बजबजाती नालियों की विडियो मीडिया के पास भेज कर ग्राम प्रधान की लापरवाही की पोल खोल दी है अभी तो पूरी बारिश बकाया है सूखे दिनों में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है तो बारिश में तो लोगों को घरों से निकलना मुश्किल रहेगा स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचना बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस समस्या का जिम्मेदार कौन होगा जहां सफाई व नालियों में दवा छिड़काव पर शासन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क कर रही है जिम्मेदार अधिकारियों को कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार को बक्सा नहीं जायेगा । वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के विकास कार्यों के निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी कभी गांवों का दौरा नहीं करते जिसके कारण सेग्रेटरी व गांव प्रधान का अटंक राज होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने हुये विकास कार्यों व न्यूक्त सफाई कर्मचारी की जांच मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही है देखना है कि ग्राम पंचायत ननमई में खबर होने पर ग्रामीणों की समसया का समाधान व लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार पर कार्यवाही होगी या नहींl FTR NEWS
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-