**कोरोना योद्धाओं को 4 माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन**
*प्रयागराज। कोरोना जैसी महामारी के दौरान जब लोग घरों में कैद थे तो यह स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोविड वार्डाें में नजर आते थे। इन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया।*
*यहां तक कि प्रधानमंत्री ने इन कोरोना योद्धाओं के तालियां बजवायी। अब यह सिर्फ नाम के ही कोरोना योद्धा रह गए हैं। यह पिछले चार माह से बिना किसी मानदेय पर काम कर रहे हैं।*
*गुरुवार को सुबह तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।*
*अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किरण मलिक को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि यदि उनका मानदेय नहीं मिला तो वह सड़क पर उतरेंगे और कार्य बहिष्कार करेंगे। इसमें नर्स, वार्डब्वाय, गार्ड व अन्य कर्मचारी शामिल हैं।*
More Stories
अनुदेशकों को 17 हजार मानदेय देने का मामला-
चौक में अपहृत युवक की हत्या कर फरार 4 आरोपियों के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित-
कुख्यात “टाइगर गैंग” का हुआ भाण्डाफोड़-