November 3, 2024

कूटरचना एवं धोखाधड़ी करने के आरोप में 10,000 रू0 का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद दिनांक 23/04/2023*

 

*कूटरचना एवं धोखाधड़ी करने के आरोप में 10,000 रू0 का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण,पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में,जनपद के इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु खोराबार पुलिस व SOG टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खोराबार व उनकी की टीम द्वारा मु0अ0सं0 603/2020 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त दयानन्द गुप्ता पुत्र स्व0 राम बेलास निवासी बसन्तपुर नरकटिया थाना राजघाट को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता-*

दयानन्द गुप्ता पुत्र स्व0 राम बेलास निवासी बसन्तपुर नरकटिया थाना राजघाट

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 603/2020 धारा 419,420, 467,468,471 भा0द0वि0 थाना खोराबार, गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 95/2016 धारा 419, 420, 467, 468, 506 भा0द0वि0 थाना खोराबार ,गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी / कर्म0 का नाम-*

1. प्र0नि0 जय नारायण शुक्ल थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. SOG प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा मय टीम

3. उ0नि0 प्रभात सिंह चौकी प्रभारी रामनगर करजहाँ थाना खोराबार, गोरखपुर

4. हे0का0 सोहन यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

5. का0 दिनेश कुमार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर