October 14, 2024

कुख्यात लीडर समेत अन्य साथियों के विरुद्ध हण्डिया पुलिस ने गैंगेस्टर में कार्यवाही की-

Spread the love

कुख्यात लीडर समेत अन्य साथियों के विरुद्ध हण्डिया पुलिस ने गैंगेस्टर में कार्यवाही की

 

हण्डिया प्रयागराज।हण्डिया में पुलिस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समेत कुल छ लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।सभी आरोपी थाना क्षेत्र ग्राम बिगहिया के है जिनके विरुद्ध हण्डिया पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु दिए गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हण्डिया धेमन्द्र कुमार दुबे थाना क्षेत्र ग्राम बिगहिया हण्डिया निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी उर्फ पंडा महराज पुत्र स्व0गंगाधर,उम्र 56वर्ष तथा अन्य साथी सदस्य राधेस्याम पुत्र स्व0गंगाधर, राकेश कुमार त्रिपाठी उम्र 43 वर्ष,अरुण त्रिपाठी उम्र40 वर्ष,अमित त्रिपाठी उम्र38 वर्ष,जीतनारायण त्रिपाठी पुत्रगण मुरलीधर त्रिपाठी के विरुद्ध आज गैंगेस्टर की कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार इनका सक्रिय गैंग गिरोह है ये भौतिक लाभ व ऐसो आराम के लिए हत्या,लूट,बलवा मारपीट धमकी देने जैसे अपराध करते है इनके विरुद्ध क्षेत्र का कोई भी ब्यक्ति पुलिस रिपोर्ट करने व गवाही देने की साहस नही करता है। इनके विरुद्ध थाना हण्डिया पर 644/21 व 312/ 22 में वाद विवेचना आरोप पत्र मुताबिक गैंग चार्ट न्यायालय में दाखिल है।