January 18, 2025

कुएं में गिरने से दो चचेरी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम-

Spread the love

प्रयागराज: कुएं में गिरने से दो चचेरी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम______

 

सांड़ के दौड़ाने पर भागते समय हुआ हादसा

 

प्रयागराज: थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध हाल में कुएं में गिरने से दाे चचेरी बहनाें की मौत हो गई। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सांड़ के दौड़ाने पर दोनों दहशत में कुएं में जा गिरीं। अभईपुर निवासी राम बहादुर यादव और मानिकचंद यादव सगे भाई हैं। राम बहादुर की बेटी दीपा (14) और मानिक चंद की बेटी खुशबू (16) साल की थी|

 

बुधवार शाम दोनों संदिग्ध हाल में कुएं में गिर गईं। कीचड़ होने से दोनों मिट्टी में ध्ंस गईं और जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी किसी ने सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के मुताबिक, परिजनों ने बताया है कि दोनों शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान उन्हें सांड़ ने दौड़ा लिया। दहशत में दोनों कुएं में गिर गईं जिससे उनकी मौत हो गई। डीसीपी गंगानगर अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी|