January 21, 2025

किसान सम्मान निधि प्राप्त करने हेतु सभी किसान अपने बैंक खाते से आधार को लिंक करायें-

Spread the love

वाराणसी/दिनाँक: 02 फरवरी 2023 (सू0वि0)

 

*किसान सम्मान निधि प्राप्त करने हेतु सभी किसान अपने बैंक खाते से आधार को लिंक करायें*

 

वाराणसी। उप निदेशक कृषि एस के सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी सम्मानित किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे समस्त कृषक जिनका बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण 12वीं किस्त का भुगतान लम्बित है ऐसे कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद

स्तर / विकस खण्डवार नजदीकी पोस्ट आफिस में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिन किसानों को 12वीं किस्त का भुगतान उनके आधार कार्ड का एन०पी०सी०आई० से लिंक किन्ही कारणोंवश नही हो पाया है वह अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल फोन (ओ०टी०पी० वेरीफाई के उद्देश से) के साथ अपने नजदीकी पोस्ट आफिस के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। विकल्प के रुप में पोस्ट आफिस में एन०पी०सी०आई लिंक खाता खोले जाने हेतु न्यूनतम 200.00 जमा कर खाता खोल सकते हैं, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मिलने वाली अग्रिम किस्तें उन्हें निर्बाध रुप से मिलती रहे। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु किसान भाई पोस्ट आफिस के शाखा प्रबंधक, वाराणसी श्री सुभलेश कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर 8132953443 अथवा अपने न्याय पंचायत पर तैनात प्रविधिक सहायक (कृषि) से सम्र्पक कर समस्या का समाधान कर सकते है।