अंबेडकरनगर -जिले के महरुआ क्षेत्र के रामपुर नौनसिला गांव के पास शनिवार की शाम करीब 4 बजे अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलट गई। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
महरुआ-दोस्तपुर मार्ग पर स्थित रामपुर नौनसिला गांव के पास एम एच 47 एन 5565 नंबर की अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर गहरे गढ्ढे मे पलट गई। कार में सवार विशाल पुत्र जगदम्बा अर्जुनाईपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर, राजन पुत्र राम जी चौहान, विजय पुत्र फत्ते निवासीगण बनी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर , राहुल पुत्र पन्नालाल निवासी बाहरपुर थाना महरुआ की मौत हो गई। बब्लू उपाध्याय पुत्र अभिराम निवासी मथानी थाना महरुआ गंभीर रूप से घायल हो गए मरने वालों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। किसी तरह सभी को कार से बाहर निकालकर एहतियातन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। घायल बबलू की हालत गंभीर बताई गई है। बताया जाता है कि कार में सवार सभी लोग दोस्तपुर से किसी काम के लिए महरुआ आ रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजनों मे कोहराम मच गया है। दुर्घटना इतना भीषण था कि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
More Stories
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस महीने लगातार अच्छी खबरें आ रही-
मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने 01 वर्ष की सुनाई सजा-
नोएडा की सोसाइटी में महिला से बदसलूकी मामले में श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित-