March 24, 2024

कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य में 35,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करेगा- अजय मिश्रा

Spread the love

जम्मू-कश्मीर

 

‘साथ’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य में 35,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करेगा।

 

JKRLM की मिशन डायरेक्टर डॉ.सैयद सेहरिश असगर ने बताया,”इसके तहत हमने 12 क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को क्षमता के आधार पर प्रक्रिया के तहत चुनाव किया।”

 

5000 महिलाओं को व्यवसाय के लिए वर्कशॉप दिए जाएंगे। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम छोटे व्यवसाय को बड़ा बनाने पर है। सर्वे के मुताबिक करीब 12,000 महिलाएं दूसरों को रोज़गार दे रही हैं। इन 5000 औरतों को दिया जाएगा तो क्षमता है कि 35,000 और महिलाओं को रोज़गार दे सकते हैं: डॉ. सैयद सेहरिश असगर