*कांग्रेस पार्टी के त्याग और बलिदान व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए राtस्ते पर चलने का संकल्प लिया* – *अमित द्विवेदी “आज़ाद”*
*आज कॉन्ग्रेस पार्टी कार्यालय कौशांबी में 138वा कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी कार्यालय में आजादी में शहीद व कांग्रेस पार्टी के महान पुरुषों को याद कर विचार संगोष्ठी की गई* !
और उत्तर प्रदेश में आ रही भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में जिला कौशाम्बी जिले में अमित द्विवेदी छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष ने बुलाई एक अहम बैठक भी बुलाई गई !
*एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद” ने कहा कि इस देश को और इस राष्ट्र व संविधान एवं लोकतंत्र बचाने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी है इस देश को अपने रक्त से सीचा पंडित जवाहरलाल नेहरू ,लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान पुरुषों ने इस देश का निर्माण किया और सत्ता में बैठी अहंकारी सरकार इस देश को तोड़ना चाहती है हम यह नहीं होने देंगे*,
*भारत को टूटने नहीं देंगे जाति धर्म मंदिर मस्जिद से हटकर रोजगार और छात्रों के अधिकार की बात करेंगे*
*भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एनएसयूआई की एक अहम कार्यकारिणी बैठक भी की गई*
पीसीसी सदस्य फैसल अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जाति धर्म वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र व गरीब मजलूम सताय व्यक्तियों की राजनीति की है और उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाया है जो कि वर्तमान की सरकार उस भाईचारे को उस एकता और अखंडता को मिटाना चाहती है
*कार्यक्रम में उपस्थित – पीसीसी सदस्य जितेन शर्मा जी , पीसीसी सदस्य सावित्री देवी जी, ज्ञानचंद लोधी, भरत गौतम जी, सैफ मंसूरी एनएसयूआई , अजय सेन, मुकेश पासी, मनोज लोधी, जनार्दन प्रसाद, अखलाक अहमद ,शिवम, नईम , आलोक विश्वकर्मा, सूरज शुक्ला , विनोद गौतम, महेंद्र अग्रहरि, मनजीत कैथवास, अनूप मिश्रा, आशुतोष पासी इत्यादि लोग मौजूद रहे* !
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-