प्रयागराज: करछना में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौतl
प्रयागराज के यमुनानगर के करछना अंतर्गत कोहड़ार घाट रोड पर नहर कोठी गांव के सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक मोबाइल शाप संचालक की मौत हो गई। हेलमेट न लगाए होने की वजह से उसे हेड इंजरी हुई और उसकी मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार घायल है। घरवालों का कहना है कि मोबाइल शाप संचालक की जेब से एक मोबाइल हैंडसेट और एक लाख रुपए गायब है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
करछना क्षेत्र के रैपुरा भगनपुर गांव निवासी सुरेश प्रजापति (35) पुत्र महेंद्र प्रसाद प्रजापति तीन भाइयों और एक बहन में बड़ा था। वह रैपुरा में मोबाइल शॉप की दुकान चलाता था। पूरे घर का खर्चा वही चलाता था। परिवार में भाई बहन के अलावा उसकी पत्नी सीमा, 15 साल का बेटा रोहन और तीन बेटियां दीक्षा, तृप्ति और अनन्या है। जिनके भरण पोषण का जिम्मा सुरेश पर ही था। FTR NEWS
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-