वाराणसी/दिनांक 01 फरवरी, 2023 (सू0वि0)
*कज्जाकपुरा रेल उपरिगामी सेतु दिसंबर तक होगा पूरा*
*अब तक रू0 47.44 करोड़ व्यय कर 31.18 प्रतिशत भौतिक उपलब्धि हुआ*
वाराणसी। वाराणसी सिटी-सारनाथ रेलमार्ग पर कज्जाकपुरा के निकट रेलवे सम्पार संख्या – 23ए पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य की पुनरीक्षित कुल लागत रू० 144.52 करोड़ सेतु अंश रू0 139.85 करोड़ की हुई है। सेतु के संरेखण में सीवर लाइन, विद्युत लाइन, पेयजल पाइप लाइन, गंगा प्रदूषण की पाइप लाइन शिफ्टिंग एवं जमींन उपलब्ध न होने के कारण कार्य बाधित रहा है।
सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक एस0के0निरंजन ने बताया कि सेतु के संरेखण में आ रही भूमि मापी का कार्य कराया गया था, परन्तु कास्तकारो द्वारा पुनः भूमि मापी कराने की मांग की है, जिसकी पुनः भूमि मापी की कार्यवाही प्रगति में है। सेतु के संरेखण में कब्रिस्तान एवं मस्जिद की जमीन आ रही है, जिसका आपसी समझौते के आधार पर कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में विद्युत लाईन, सीवर लाईन एवं पेयजल लाईन शिफ्टिंग के उपरान्त स्थान की उपलब्धता के अनुसार सेतु का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति में है। उन्होंने बताया कि जनवरी तक रू0 47.44 करोड़ व्यय करते हुए भौतिक प्रगति 31.18 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को पूर्ण करने की समयावधि मार्च, 2024 हैं, किंतु इसी वर्ष दिसंबर तक पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ