*ब्रेकिंग कानपुर*
*ककवन में डबल मर्डर और डकैती के मामले में बहू पर घूम रही शक की सुई नहीं मिल रहा कोई सबूत पुलिस के हाथ खाली_______*
ककवन के फतेहपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर 800000 की डकैती के मामले में पुलिस को बदमाशों का अब तक सुराग नहीं लग सका है पुलिस ने संदेह के घेरे में भाई बहू से बुधवार को एक बार फिर पूछताछ की वहीं हिरासत में लिए गए अनुसार संदिग्धों से भी पूछताछ हो रही है|
*मोबाइल में तमंचे के साथ मिली फोटो____*
सूत्रों के मुताबिक पास के गांव के एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए उठाया था छानबीन के दौरान युवक के मोबाइल में उसकी तमंचे के साथ फोटो मिली है पुलिस अब उस युवक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने डकैती का चोर होने से कुछ देर पहले गांव से दो बाइकों को तेजी से गांव के बाहर जाते हुए देखा था अनुमान है कि घटना के बाद बदमाश भाई को से फरार हुए पुलिस सब बाइकों की आवाज सुनने वाले ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-