औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा 06 वारन्टी अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र।थाना औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु आज विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत उसने थानाक्षेत्र के कुल 06 आरोपितों वारन्टी गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा।उक्त कार्यवाही-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट रमित शर्मा के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था कायम करने तथा अपराधियो गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के पर्वेक्षण में रविवार के दिन थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे के नेतृत्व में उनकी पुलिस ने अलग- अलग मामलों के 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।गिरफ्तार होने वाले वारन्टी ननकऊ पुत्र मो0लल्लू निवासी मुंगारी गलुवाबाद जो इलाहाबाद एसीजेएम 2 के केस नं0 2027/10से सम्बंधित है वही शेष पाँच वारन्टी केस नंबर 781/06 के वारन्टी करमचंद्र पुत्र पुत्र बंशीलाल गांव लवायन उम्र 50 वर्ष,सुशील कुमार पुत्र रामराज उम्र 50 वर्ष व राजेन्द्र पासी पुत्र रामस्वरूप उम्र 47 वर्ष निवासीगण बेलवट और विद्यासागर पुत्र रामयज्ञ उम्र45 वर्ष,सुनील पुत्र रामयज्ञ उम्र 40 वर्ष निवासिग्राम लवायन खुर्द औद्योगिक क्षेत्र के निवासी है।वारन्टीयो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक अतुल मिश्र,चंद्रपाल सिंह, कमलेश गिरी,राहुल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र कास्टेबल बालकृष्ण,विकास, नंद किशोर शामिल रहे। FTR NEWS
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-